छातापुर (सुपौल )सोनू कुमार भगत


प्रखण्ड के घिवहा पंचायत के हसनपुर गांव वार्ड 9 स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी के समीप बुधवार को विष्णु महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी ।जिसमे रंग बिरंगे परिधानों से सुसज्जित 251 कुंवारी कन्याओं और महिलओं ने माथे पर कलश लेकर इस यात्रा में शामिल हुई | कलश यात्रा में शामिल महिलाए दवारा यज्ञ स्थल से लेकर कटही ,चुन्नी हसनपुर आदि मार्गो भ्रमण करते हुए पंचायत के सुरसर नदी से पवित्र जल भड़कर यज्ञ स्थल पर रखा गया ।कलश यात्रा अयोध्या धाम के संतो के मार्गदर्शन में निकाला गया | आयोजन से जुड़े पुजारी शियाशरण दास ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत23 फरवरी से प्रारंभ 9 दिवसीय याज्ञिक अनुषठान के साथ भव्य मेला का आयोजन किया गया है । इस यज्ञ में प्रख्यात साधू महात्मा के द्वारा भजन कीर्तन और प्रवचन दिया जायेगा । वहीं नित्य संध्या काल में राम लीला का भी आयोजन किया गया है |यज्ञ स्थल पर विभिन्न देवी देवताओं कि 51 प्रतिमा भी स्थापित की गयी है ।यज्ञ के सफलता के निमित निकली कलश यात्रा के सफल आयोजन में ललन राम ,रवि साह ,संजीव कुमार पासवान ,नन्द केशर साह ,यशवंत कुमार यादव ,बिन्देश्वरी यादव ,प्रकाश कुमार ,ललन राम ,नागो यादव ,संतोष कुमार यादव ,बिरेंदर कुमार आदि सहित समस्त ग्राम वासी सक्रीय थे |