छातापुर (सुपौल )सोनू कुमार भगत |
बिहार पंचायत नगर प्रारम्भिक शिक्षक संघ द्वारा शुक्रवार संध्या छातापुर बीईओ के खिलाफ मशाल जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया । बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी शिक्षको ने बीईओ के खिलाप नारेबाजी भी किये |बीआरसी से निकली मशाल जुलुश बस स्टेंड बाजार तक भ्रमण किया |वही बीआरसी प्रांगण में शिक्षको ने एक नुक्कड़ सभा भी आयोजीत किया |जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने कहा कि बीईओ लल्लू पासवान के द्वारा प्रखण्ड क्षेत्र के 900 (नौ सौ) शिक्षकों में से मात्र 18 शिक्षकों का अंतर वेतन बिल ही भेजा गया है |उसमे भी अवैध राशि की उगाही कर कार्य किया गया है |जिसको लेकर बीईओ के खिलाप शिक्षको में व्यापक आक्रोश व्याप्त है|उन्होंने कहा कि जिसको लेकर विगत 23 फ़रवरी से शिक्षको दवारा उक्त बीईओ के निलंबन की मांग को लेकर एकजुटता दिखाया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि बीईओ के स्वेच्छाचारिता, तानाशाही और भ्रष्ट आचरण के चलते छातापुर के सैंकड़ो शिक्षकों को सड़क पर उतरकर संघर्ष करने के लिए बाध्य होना पड़ा है। गत दिन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) व संघ के शिष्टमंडल के बीच वार्ता पश्चात् जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने अंतर वेतन भुगतान पर सहमति जताते हुए भुगतान प्रारम्भ भी कर दिया है। किंतु छातापुर के बीईओ ने 900 शिक्षकों में से महज 18 शिक्षकों का बिल अवैध राशि उगाही कर जिला को भेजा है। जो उसके भ्रष्ट आचरण को प्रदर्शित करता है। उन्होंने विभागीय पदाधिकारी से बीईओ पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि इस तरह के कृत्य से छातापुर की शिक्षा व्यवस्था चरमरा जाएगी। जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने यह भी कहा है कि जबतक कथित बीईओ पर निलंबन की कार्रवाई नहीं होगी, तबतक उनलोगों का आंदोलन जारी रहेगा। जिला उपाध्यक्ष श्रवण चौधरी ने कहा कि घूसखोर बीईओ के खिलाफ लगातार संघर्ष जारी रहेगा।प्रखंड अध्यक्ष महेश कुसयेत ने कहा कि बीईओ लॉन पेपर पर हस्ताक्षर के नाम पर 10,000 (दस हजार) रुपए की भी माँग शिक्षको से का रते है और नहीं देने पर बैरंग वपास लौटा देते है। मीडिया प्रभारी पियूष कुमार ने कहा कि उर्दू टेट स्पेसल से बहाल नवनियोजित शिक्षकों के सेवा पुस्तिका का संधारण व पे फिक्ससेशन अवैध उगाही के चलते नहीं कर रहे है। जिसको लेकर इस कार्यक्रम के बाद बीआरसी में तालाबंदी कार्यक्रम आयोजीतकिया जायेगा |इस मौके पर मनोज मंडेला ,मो. जहाँगीर, नीरज कुमार सिंह, राकेश रंजन, संजीव यादव, पिंकू दास, बिनोद यादव, नरेश कुमार निराला, नरेश कुमार मंडल, चन्दन कुमार, मिथलेश कुमार, दिनेश यादव, नवीन कुमार, अजय कुमार, बिरेन्द्र भाष्कर मो रुहल्लाह,पंकज झा, पियुस कुमार पिंकू प्रेम पाठक आदि थे |
Comments are closed.