
छातापुर (सुपौल )सोनू कुमार भगत |

माधोपुर पंचायत के कन्या मध्य विद्यालय हरिहरपुर में भी सांसद रंजित रंजन ने शुशील कुमार मंडल की अध्यक्षता में एक जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे समय समय पर क्षेत्रीय लोगो से रूबरू होती रही है |उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से प्रखण्ड से लेकर पंचायत और पंचायत से वार्डो तक की समस्याओ को गंभीरता पूर्वक सुनने का कार्य किया है | उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत राशन कूपन के लिए कूपन वितरण किया गया है |इसमें व्यापक तौर पर धांधली बरते जाने की शिकायत मिली है |इसको लेकर भी आवाज बुलंद करने की आवश्यकता है |ताकि वाजिब गरीब मजदुर इस लाभ से लाभान्वित हो पाये |उन्होंने रेलखंड की समस्यों पर भी फोकस करते हुए कहा बिहारी गंज से बीरपुर तक रेलवे की सुविधा उपलब्ध होगी |इसके तहत क्षेत्रीय लोगो को काफी सुविधा यातायात को लेकर मिलेगी |इस अवसर पर सरयुग प्रसाद मंडल ,अकिल अहमद ,मो हसन अंसारी ,नागेश्वर भुस्कुलिया ,मजहरुल हक़ खा ,ललन भुस्कुलिया ,मो जईम,चंदेश्वरी भुस्कुलिया ,प्रमोद यादव ,संजीव पासवान ,राजा सिंह ,पंकज कुमार यादव ,मोती अंसारी .अरबिंद शर्मा आदि थे |
Comments are closed.