सुपौल-बिहारीगंज से वीरपुर तक रेल सुविधा जल्द- रंजीता रंजन | Bihar Jharkhand News Network

सुपौल-बिहारीगंज से वीरपुर तक रेल सुविधा जल्द- रंजीता रंजन

134
AD POST

छातापुर (सुपौल )सोनू कुमार भगत |

AD POST

माधोपुर पंचायत के कन्या मध्य विद्यालय हरिहरपुर में भी सांसद रंजित रंजन ने शुशील कुमार मंडल की अध्यक्षता में एक जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे समय समय पर क्षेत्रीय लोगो से रूबरू होती रही है |उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से प्रखण्ड से लेकर पंचायत और पंचायत से वार्डो तक की समस्याओ को गंभीरता पूर्वक सुनने का कार्य किया है | उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत राशन कूपन के लिए कूपन वितरण किया गया  है |इसमें व्यापक तौर पर धांधली बरते जाने की शिकायत मिली है |इसको लेकर भी आवाज बुलंद करने की आवश्यकता है |ताकि वाजिब गरीब मजदुर इस लाभ से लाभान्वित हो पाये |उन्होंने रेलखंड की समस्यों पर भी फोकस करते हुए कहा बिहारी गंज से बीरपुर तक रेलवे की सुविधा उपलब्ध होगी  |इसके तहत क्षेत्रीय लोगो को काफी सुविधा यातायात को लेकर मिलेगी |इस अवसर पर सरयुग प्रसाद मंडल ,अकिल अहमद ,मो हसन अंसारी ,नागेश्वर भुस्कुलिया ,मजहरुल हक़ खा ,ललन भुस्कुलिया ,मो जईम,चंदेश्वरी भुस्कुलिया ,प्रमोद यादव ,संजीव पासवान ,राजा सिंह ,पंकज कुमार यादव ,मोती अंसारी .अरबिंद शर्मा आदि थे |

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More