सुपौल- दुरसंचार विभाग भगवान भरोसे?

95
AD POST

सोनू कुमार भगत

छातापुर (सुपौल )  |

प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों दुरसंचार विभाग भगवान ही के भरोसे चल रहा है ।उपभोक्ता सही ढंग से आपुर्ति ना होने से परेशान है और विभाग अपनी नाकामी छिपाने से परेशान है।

AD POST

उपभोक्ताओंकहना है कि कभी भी सही तरिके से फोन पर बात नही किया जा सकता है और महिने में दस दिन तो डायल टोन ही नही रहता है और जितना दिन भी डायलटोन रहता है आवाज ही सही नही आता है और जो उपभोक्ता फोन के साथ साथ इंटरनेट के लिये ब्राडबैंड की सेवा ले रखे है वो तो खासे परेशान दिखते है क्योंकि ब्राडबैंड की स्पीड एवं उसकी लचर स्थिति देख कर दुरसंचार विभाग पर तरस आयेगा। व्यवसायी होते है ज्यादा परेशान

आज कल इंटरनेट से ही लगभग सभी काम को किया जाता है लेकिन विभाग कि लापरवाही के कारण व्यवसायी के साथ साथ आमजनों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ब्राडबैंड की वैकल्पिक व्यवस्था ना होने के कारण व्यवसायी बीएसएनएल की सेवा लेने को मजबुर है अन्यथा शायद ही कहीं बीएसएनएल की सेवा देखने को मिलती।

बिल लेने में नही होती है चुक

उपभोक्ताओं को सुविधा मिले या ना मिलें लेकिन बिल समय पर ना देने पर कनेक्सन को काट दिया जाता है। एक महिनें की जगह मात्र लगभग बीस दिन ही सेवा दी जाती है लेकिन बिल पुरे महिने का देना अनिवार्य है ।गलती विभाग की होती है लेकिन भुगतना हमेशा उपभोक्ता को पड़ता है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More