
छातापुर (सुपौल ) । प्रतापगंज प्रखंड अंतर्गत गढ़िया स्थित एनएच 57 के पास दिव्य ज्योति लिंग शिव मन्दिर से सैकड़ों की संख्या में महिला श्रधालुओं ने कलश लेकर मिरचैया नदीं में जल भर कर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।आज श्रावणी मास के पहले दिन दिव्य ज्योति लिंग शिवमंदिर में श्रावणी मेला का विधिवत उद्धाटन पूजा पाठ के बाद गोविन्दपुर पंचायत की मुखिया अर्चना देवी ने फीता काटकर किया।

इस मौके पर आयोजित समारोह में भारी संख्या में महिला व पुरुष श्रधालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। मालुम हो कि पीत रंग का अदभुत रुप लिए यह शिवलिंग स्वप्न में देखा गया था ,जिसे खुदाई के बाद सच पाया गया। यह शिवलिंग स्थापना काल से हीं श्राधालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।आयोजकों ने बताया कि पुरे सावन माह में श्रधालुओं की सुविधा का ख्याल रखते हुए ग्रामीण शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए तत्पर है। इस मौके पर बड़ी संख्या में गढ़िया के ग्रामीण सक्रिय दिखें।
वहीं ज्योतिलिंग शिवमन्दिर के आस पास फल-फूल व बेलपत्र बेचने वालों ने अपनी-अपनी दुकानें सजा दी है।वहीं श्रद्धालु भक्तों को सुविधाएं देने के लिए स्थानीय युवकों की समितियों ने भी कई व्यवस्थाएं की है। साथ हीं सुरक्षा की भी विशेष व्यवस्था की गई है।
Comments are closed.