छातापुर थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत के लालपुर गांव से आज सुबह एक युवक का शव पुलिस ने मकई खेत से बरामद किया। बताते चले कि सुबह सुबह ग्रामीण अपने खेत पर काम करने गए तो देखा कि लालपुर गांव निवासी कालेश्वर धरहार का शव खेत में पड़ा हुआ था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया। पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस का कहना है कि अपराधियों ने कालेश्वर की गला दबाकर हत्या कर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
Comments are closed.