छातापुर (सुपौल )सोनू कुमार भगत |ं

मुख्यालय पंचायत के नरर्हैया गाव के वार्ड 1 में मंगलवार को चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में एक परिवार के 3 तीन घर सहित हजारों रूपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गयी |जबकि आगजनी की घटना में एक 2 वर्षीय बालक इमरान भी आंशिक रूप से झुलस गया |जानकारी अनुसार नरर्हेया वार्ड एक के मुस्लिम टोला निवासी पीड़ित मो जमाल के घर मंगलवार को दिन का भोजन बनाने के बाद उनकी पत्नी आग को बुझा कर दम्पति इलाज हेतु छातापुर डॉक्टर के यहाँ चले आयी थी |इसी दरम्यान दिन के 12 बजे क्षेत्र में जारी पछुवा हवा के झोंको में में चूल्हे की राख सुलग कर रोंद्र रूप धारण कर लिया | लेकिन आगजनी के वक्त पीड़ित के घर में केवल चार छोटे बच्चे ही थे |बच्चो के दवारा शोर शराबा करने पर बड़ी संख्या में स्थानीय महिला पुरुष जुट कर आग को बुझाने में में अपनी सहभागिता देने लगे |इधर आगजनी की घटना को लेकर बच्चो में डर समा गया |लेकिन बच्चो ने भी सूझ बुझ दिखाते हुए पहले अपने आप को सुरक्षित बाहर निकला |लेकिन छोटे बच्चियों दवारा अपने छोटे भाई को घर से बाहर निकालने के क्रम में उनका भाई इमरान (2 )वर्ष का दाया हाथ झुलस गया |जिसे उपचार हेतु निजी क्लिनिक में ले जाया गया |स्थानीय लोगो के तत्परता के कारण काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया |लेकिन तब तक पीड़ित परिवार का घर सहित सारा समान प्रचंड अग्नि की भेंट चढ़ गया | घटना की जानकारी होने पर डॉक्टर के यहाँ से रोटी बिलखती पीड़ित की पत्नी बीबी जामिना घर पहुँची |अपने आशियाने के जले राख को देखकर बिलख बिलख कर रोने लगी |इधर अपने माँ के पहुचने पर उनके बच्चे भी रोना शुरू कर दिया |रोटी बिलखती जामिना ने बताया की इलाज के लिए इकट्टा कर घर में रखा गया 22हजार रूपये भी जल गये |उन्होंने कहा की आगजनी के घटना के बाद वे दाने दाने का मोहताज हो गया है |मौके पर पहुंचे समाज सेवी मकसूद मसन ने पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाया |पीड़ित जमाल ने बताया कि घटना की लिखित सुचना अंचल कार्यालय और थाना को दिया गया है |