

रवि कुमार झा,जमशेदपुर,22 अगस्त
दो दिन पूर्व जिला प्रशासन द्वारा अपराधकर्मी सचिन सिंह (बागबेड़ा) पर सीसीए लगाने की अनुशंसा के खिलाफ शुक्रवार को सचिन के परिजनो ने उपायुक्त अमिताभ कौशल के घर जाते समय कार्यलय के समीप घेरा और इसका विरोध किया बाद मे अश्वसान के बाद उपायुक्त को कार्यलय घर जाने दिया गया
बताया जाता है कि अपराधकर्मी सचिन सिंह (बागबेड़ा) पर सीसीए लगाने की अनुशंसा के खिलाफ शुक्रवार को सचिन के परिजनो ने उपायुक्त मिलने के लिये उनके कार्यलय पहुंचे थे. इस दौरान सचिन की माँ रेणु देवी सहित भाई दिलीप सिंह तथा बुआ बबिता देवी उपायुक्त कार्यालय पहुंची थी. लेकिन उपायुक्त के बैठक आदि में व्यस्त रहने के कारण वे उनसे नहीं मिल पाई. बाद में जब उपायुक्त आवास जाने के लिये कार्यालय से नीचे (पोर्टिको) में उतरे तो सचिन के परिजनो ने उपायुक्त घेर कर अपनी बातें उनके समक्ष रखीं. उपायुक्त से उनके परिजनों ने गुहार लगाई कि वे इतने बड़े अपराधी नहीं हैं कि उनपर सीसीए लगाने की अनुशंसा की जाए. इसपर उपायुक्त ने उन्हें अपनी बातें लिखित रुप से देने को कहा. साथ ही कहा कि जिला प्रशासन की ओर से उनके घर पर नोटिस भेजा जाएगा, उसपर वे अपने जवाब लिखकर दें.