सीनी।
दक्षिण पूर्वरेलवे सीनी एवं आनंदमार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से एक दिवसीय रक्तदान जागरूकता शिविर का आयोजन रेलवे इंस्टिट्यूट में किया गया जमशेदपुर से आए ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील मुखर्जी ने कहा कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा रक्त दान करना चाहिए तभी समाज में स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरुक किया जा सकता है एवं मृत्यु से बचाया जा सकता है आपको जानकर आश्चर्य होगा कि अभी भी लोग रक्त के अभाव में मर जाते हैं सुनील मुखर्जी ने कहा कि 14 नवंबर को होने वाले सिनी रेलवे इंस्टिट्यूट में रक्तदान शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोग रक्त दान करें ताकि समाज में लोगों को स्वस्थ रखने के लिए रक्त का अभाव है उसे पूरा किया जा सके रक्तदान करने से रक्तदान करने वाले भी स्वस्थ रहते हैं एवं एक यूनिट रक्तदान करने से लगभग 3 लोगों का जान बच सकता है और रक्तदान करने वाले व्यक्ति रक्तचाप जैसे बीमारी से बच सकते हैं रक्तदान करने वाला परिवार हमेशा महान रहता है अपने भी रक्तदान करें एवं अपने परिवार के सदस्यों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करें इस कार्यक्रम में रेलवे के गौरी सिंह देव आर के दास पीके दास शिव प्रसाद साहू शिव शंकर महतो नीरज कुमार युधिष्ठिर प्रधान सुदर्शन राव प्रेमजी एस मुखोपाध्याय जमशेदपुर से आनंद मार्ग यूनिवर्सल टीम के सुनील आनंद एवं मनोज सिंह तथा अंय लोगों ने भी भाग लिया
Comments are closed.