सिवान।।
बसन्तपुर थानाक्षेत्र के सहरकोला सोमवार की शाम बस और बोलेरो के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोमवार की शाम स्टेट हाईवे 73 पर पटना की तरफ से सिवान की ओर जा रही बस अतुल बिहार नाम की बस और सामने से आ रही बोलेरो के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई।भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि पटना से आरही उक्त बस सड़क के किनारे खेत में लुढ़क गई।वहीं बोलेरो क्षतिग्रस्त होकर पूरी तरह से पिचक गया।इस दर्दनाक भिड़ंत में चालक सहित बोलेरो में बैठे तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी।मृतकों में एक 9 वर्षीय बच्ची भी शामिल है।वहीं बोलेरो में बैठे अन्य चार यात्री भी गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।वहीं इस दुर्घटना के बाद
बस चालक और खलासी दोनों बस छोड़कर फरार हो गए।
मृत्तको की पहचान राघव सिंह,मेघा यादव और बोलेरो चालक शंकर सिंह के रूप में हुई है।बोलेरो चालक जगतपुर महुआरी गाँव का निवासी था।इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर खूब बवाल काटा।ग्रामीण मृत्तकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने व बस चालक की गिरफ्तारी व कार्रवाई की मांग कर रहे थे।सूचना पर घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने लोगो को समझाने-बुझाने का भरसक प्रयास किया संवाद प्रेषण तक यातायात पूरी तरह से बाधित था।
Comments are closed.