सिवान।
सिवान पुलिस अब डॉक्टरों की चंगुल में पूरी तरह से फँस गई है।तभी तो डॉक्टर खुद मनमानी कर रहे है। और पूछने पे पुलिस से दबंगई भी करा रहे है। और बेचारी लचार पुलिस उनके कहने पे ज्यादती कर रही है। इसी को लेकर आज सिवान के तमाम पत्रकारों ने शहर के जेपी चौक पर पुलिस और डॉक्टर के खिलाफ महा धरना दिया।आप को बता दे की पिछले दिनों सदर अस्पताल में समाचार संकलन करने गए दैनिक जागरण के पत्रकार आशुतोष कुमार अभय को डॉक्टर की इसारे पर पुलिस ने जमकर पिटाई कर हाजत में बंद कर दिया था।जिस पर उन्हें पी आ र बांड भर कर निकाल गया। घटना तब घटी जब पत्रकार आशुतोष ने देखा की मरीज चीला रहा है इमरजेंसी वार्ड में और डॉक्टर गप लड़ा रहे है। इस पर पत्रकार ने डॉक्टर से इलाज करने को कहा जिस पर डॉक्टर नेसार अहमद आग बबूला हो गए और अपशब्द बाते बोलते हुए टाउन इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को फोन कर बुलाया।वही टाउन इंस्पेक्टर बिना मामले को जाने पत्रकार को जम कर पिटाई की और घसीटते हुए थाने लेजाकर हाजत में बंद कर दिया। पत्रकार बोलता रहा की हम दैनिक जागरण के पत्रकार है तभी इंस्पेक्टर ने बोला की पत्रकार हो कोई तोप हो क्या।इसी मामले को लेकर सिवान पत्रकार ने इंस्पेक्टर को सस्पेंड और डॉक्टर की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर धरना दिया साथ ही वरीय पदाधिकारी को ज्ञापन भी दिया और चेताया कि आज शाम तक हमारी मांगे नही पूरी होती है, तो आंदोलन बड़ा रूप लेगी और कल से सिवान सम्हणालाय के मुख्य द्वार पर धरना अनिश्चित काल तक दिया जायेगा जब तक मांग नहीं पूरी होती है।जबकि दैनिक जागरण के पत्रकार समाचार संकलन करने के कारण पीटा गया।वही बड़े बैनर दैनिक जागरण के प्रबंधन खामोस हो कर अपना कुर्सी संभाले बैठा।इधर पत्रकार लोग अपने आप को बडा बैनर की यहम कीए फिरते है।आखिरकार दुःख के घडी में अपना पत्रकार भाई लोग ही आगे आते है।
Comments are closed.