
सिवान।

मंगलवार की रात बोलेरो व ट्रक की जोरदार टक्कर में बोलेरो में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी,जबकि दो महिला और एक बच्चे समेत अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को पुलिस वाहन पर लेकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया।घटना जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के समीप की है।
बताया जाता है कि बेलोरो सवार अपनी पत्नी की बिदाई करा कर अपने घर सराय ओपी के चाप गांव लौट रहा था तभी अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गया और उसमें सवार सभी लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए तथा विदाई करा कर लौट रहे बोलेरो में सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई,वहीं महिला समेत उसके परिवार के बच्चे भी घायल हो गए।मृतक की पहचान चाप गांव निवासी पिता अली अहमद के पुत्र अलियास अहमद उर्फ़ बच्चा बाबू (35)वर्ष के रूप में हुई है।उधर घटना की खबर मिलते ही दर्जनों की संख्या में चाप गांव के ग्रामीणों ने सदर अस्पताल सिवान पहुँच कर जोरदार हंगामा किया।वहीं पुलिस के समक्ष ही कवर कर रहे मीडिया कर्मियों से भी धक्कामुक्की की।सभी घायल खतरे से बाहर बताये जा रहे है बावजूद इसके चिकित्सकों ने सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिये पटना रेफर कर दिया। जी.बी. नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर ललन कुमार ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।