सिमडेगा-2017 के दिसंबर तक उग्रवादियों को किया जायेगा सफायाः डीजीपी

110

सिमडेगा (बानो)।
उग्रवादियों के सफाये के साथ 2017 वर्ष समाप्त होगा.झारखंड पुलिस उग्रवादियों के खात्मे के लिए संकल्पित है.सरकार व पुलिस इसी रणनिति के तहत उग्रवादियों के खिलाफ अभियान चला रही है।उक्त बांते डीजीपी ने बानो प्रखंड के गिरदा ओपी मे प्रेस को संबोधित करते हुए कहा.उन्होने कहा कि मुठभेड़ मे शामिल पदाधिकारी व जवान को वीरता पुरस्कार के लिए अनुशंसा कर प्रतिवेदन ऱाष्ट्रपति को भेजा जायेगा.पुलिस के यह बड़ी उपलब्धि है.सुदुर ग्रामीण क्षेत्र यहां की पुलिस ने एसपी के नेतृत्व मे बेहतर कार्य किया है.डीजीपी ने अभियान मे शामिल एसपी राजीव रंजन,गिरदा प्रभारी जोन मुर्मु ओडगा प्रभारी सतेंद्र कुमार, जेजे के ब्रजेश कुमार,बिहारी मरांडी ,राजेश यादव, सहित जवान को तीन लाख व परस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया.अभियान मे शामिल टीम को बधाई भी दिया.मालुम हो कि रविवार को दोपहर मे पुलिस व पीएलएफआई के दिनेश गोप दस्ता के साथ मुठभेड हुई इस मे तीन उग्रवादी मारे गये.तीनों उग्रवादी मे राधा नायक,मनीष सुरीन ल लालु लोहरा शामिल है.बाद मे पुलिस ने सर्च अभियान चलाया
इसमे कारबाईन ,एलएमजी,एेके 47,साैकडो गोली, दो दर्जन मोबाईल,आधा दर्जन पिटु,दो वा़रलेस,दो.टैब, दो दर्जन से अधिक सीम कार्ड ,बीपी व सुगर नापने वाली मशीन, काफी संख्या भी मेडिसन बरामद किया है
मारे गये उग्रवादियों को देखने के लिए गिरदा थाना मे लोगों को भीड़.उमडी
गिरदा थाना मे मारे गये उग्रवादियों को देखने के लिए लोगों की भीड देखी गयी.बच्चे,महिला व बुर्जुग उग्रवादियों के शव देखने कै लिए थाना परिसर पहुंच गये।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More