सिमडेगा- पुलिस-नक्सली के बीच हुई मुठभेड़ थाना प्रभारी समेत जवान शहीद

0 126
AD POST

 

सिमडेगा।

AD POST

जिले के बानो में शनिवार देर रात पीएलएफआई उग्रवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में थाना प्रभारी सहित एक जवान शहीद हो गए । वही इस दौरान एक सिपाही गंभीर रुप से घायल हो गए।शहीद होने वालों में बानो थाना प्रभारी विद्यापति सिंह (36) समेत एक सिपाही राजू बिरूली (30) शहीद हो गए। जबकि घायल  सिपाही का नाम लौरिक सिंह  हैं। जिसके  गोली उनके कान के पास लगी है। हालांकि वो खतरे से बाहर हैं।वही जिले के एस पी राजीव रंजन सिहं ने भी घटना की पृष्ठी की हैं।
बताया जाता हैं कि बानो पुलिस को शनिवार को पीएलएफआई उग्रवादियों के महाबुवांग गांव में होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर बानो थाना प्रभारी विद्यापति सिंह पुलिस बल के साथ उग्रवादियों को घेरने पहुंचे। नक्सलियों से सामना होने पर थाना प्रभारी ने उन्हें सरेंडर करने को कहा। करीब सात की संख्या में मौजूद उग्रवादियों ने हाथ खड़े कर सरेंडर करने का नाटक किया। इसके बाद उग्रवादियों ने अचानक पुलिस पर हमला कर दिया। गोली थाना प्रभारी विद्यापति सिंह और सिपाही तुराम बिरूली को लगी। इसके बाद सभी नक्सली मौके से फरार हो गए।

एसपी राजीव रंजन घटना की जानकारी मिलते ही मौके की ओर रवाना हो गए हैं। शहीद थाना प्रभारी विद्यापति सिंह का शव सदर अस्पताल सिमडेगा लाया गया है।
शहीद विद्यापति सिंह पलामू के रहने वाला थे। वहीं, शहीद सिपाही तुराम बिरुली पिता मधुसूदन बिरुली ग्राम बरकुंडिया जिला चाईबासा के रहने वाले थे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More