
राजकॉम चिटफंड निवेशक की बैठक
नए मुख्यमंत्री से है उम्मीद
संवाददाता,जमशेदपुर,28 दिसंबर
जमशेदपुर के जादूगोड़ा स्थित यूसिल कालोनी स्थित सीआईएसएफ़ मैदान मे रविवार को राजकॉम चिटफंड निवेशक संघ के बैठक संपन हुई । इस बैठक में राजकॉम चिटफंड के सैकड़ों निवेशक शामिल हुए और सभी ने सारधा की तर्ज़ पर राजकॉम चिटफंड मामले की जांच सीबीआई से कराये जाने की मांग की ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिनेश महतो ने कहा की आखिर प्रशासन यह जवाब दे की कितने दिनो मे राजकॉम चिटफंड घोटाले के मुख्य आरोपी कमल सिंह एवं दीपक सिंह को गिरफ्तार करेगी एवं इस मामले में सूचना अधिकार अधिनियम के अंतर्गत जादूगोड़ा पुलिस प्रसाशन एवं वरीय अधिकारियों से लिखित जवाब मांगा जाएगा की आखिर कमल और अन्य आरोपियों को कब गिरफ्तार किया जाएगा एवं अभी तक कमल की गिरफ्तारी का क्या प्रयास किया गया ।
वहीं बैठक मे उत्तरी इंचड़ा पंचायत की मुखिया रेखा उरांव ने भी निवेशको को पूरा समर्थन देने की बात कही एवं कहा की घोटाले के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए एवं निवेशको की गाढ़ी कमाई लौटाई जाए ।

वहीं बैठक मे निवेशको ने कहा की आखिर कमल सिंह कहाँ चला गया है जो प्रसाशन पिछले डेढ़ साल मे भी कमल और उसके भाई का पता नहीं लगा पाई है ।
नई सरकार से आशा
सभी निवेशको ने नयी सरकार से आशा जताया की नयी सरकार और नए मुख्यमंत्री से उन्हे न्याय की उम्मीद है एवं निवेशको ने पूरे मामले का सारधा की तरह सीबीआई जांच करवाने की मांग की है निवेशको ने कहा की जल्द ही मुख्यमंत्री को कमल मामले मे जांच की मांग की जाएगी। एवं निवेशको का एक दल मुख्यमंत्री से मुलाक़ात कर सीबीआई जांच करवाने की मांग करेगा ।
क्या है मामला –
जादूगोड़ा के धरमडीह निवाशी मुनमुन सिंह के बेटे कमल सिंह ने राजकॉम नामक चिटफंड कंपनी खोलकर जादूगोड़ा एवं अन्य क्षेत्रो के लोगो से करीब 1500 करोड़ रुपया निवेश करवाया गया और इसके बाद 24 सितंबर 2013 को अचानक से लोगो का करीब 1500 करोड़ रुपया लेकर कमल और उसका भाई दीपक सिंह जादूगोड़ा से रातो रात फरार हो गए इसके बाद निवेशको ने जादूगोड़ा थाना एवं कोर्ट मे मामला दर्ज़ करवाया जिसके बाद कमल की गिरफ्तारी का वारंट भी निकला लेकिन पुलिस अभी तक कमल को गिरफ्तार नहीं कर पायी है जिसके कारण निवेशको मे भारी आक्रोश है और निवेशको ने आंदोलन एवं भूख हड़ताल करने की चेतावनी प्रसाशन को दी है ।
अगली बैठक 8 जनवरी को
इस सम्मेलन मे शामिल हुए कई निवेशको ने संघ की सदस्यता फार्म भरकर ली एवं संघ की अगली बैठक 8 जनवरी को नरवा पहाड़ मे होगी ।इस दौरान अमित कारवा , सरस्वती कारवा , सुरू सूँडी , राइमुनि सिंह , त्रिलोचन सिंह , प्रकाश सिंह , दिलीप शीट , आरके वर्मा, जोगेन्द्र , रवीन्द्र सिंह , बिरेन्द्र सिंह , अंकु पंडित , रामधनी सिंह , अनिल चन्द्र कुमार , बिश्वनाथ नायक , भागीरथ भट्टाचार्य , बीएम अरुण , बुशिया सीरिका , प्रदीप कुमार शर्मा , हर्ष चन्द्र भकत , नरेंद्र नाथ गोराई , बिश्वजित आचार्या , राजेश्वरी देवी , पूनम त्रिपाठी , शांति गिरि , सोमवारी गिरि , मीना मुखी , बिमला देवी , केके महतो , उमेश चन्द्र कुमार , अजित भकत , आरडी सिंह , बिष्णु मांझी , तपन मदीना , बंशी मांझी , पंडित तरुण कुमार , उमेश झा , बिधा चन्द्र भकत , काशीनाथ सिंह , सोना कालिंदी आदि शामिल थे ।
Comments are closed.