

संवाददाता,जमशेदपुर,19 दिसबंर
जमशेदपुर के गोलमुरी चर्च में क्रिसमस कार्निवल 2014 का आयोजन किया गया। जिसमें सांता क्लाॅज की एंट्री जोरदार रही। सांता क्लाॅज बने मनोहर चाट के मालिक पप्पू सरदार के एक हाथ में घंटी थी और दूसरे में चाॅकलेट, मिठाईयां, पेन, पेंसिल, खिलोनेवाला थैला। सांता के आगमन के साथ ही जिंगल वेल, जिंगल वेल गीत बजने लगा। सांता क्लाॅज नाचते झूमते घंटी बजाते हुए सीधे मंच पर चढ़ गया। उसने वहां बिशप स्वामी के अलावा अन्य सभी फादर को उपहार बांटे। इसके बाद समारोह स्थल पर मौजूद हर किसी को कुछ न कुछ दिया। समारोह में पहंुची दो बुजुर्ग महिलाओं को सांता क्लाॅज ने शाॅल भेंट कर सम्मानित भी किया। सांता क्लाॅज से सभी लोग हाथ मिलाने के लिए, फोटो खिंचवाने के लिए, सेल्फी बनाने के लिए बैताब दिखे। मालूम हो कि सांता क्लाॅज सिने तारिका माधुरी दीक्षित के दिवाने के नाम से चर्चित शहर का पप्पू सरदार बना था।
Comments are closed.