ब्रजेश भारती
सहरसा।
सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटना पर लगाम लगाना पुलिस के बुते की अब बात नही लग रही हैं। आये दिन चोर चोरी की घटना को अंजाम दे पुलिस के लिये चुनौती पर चुनौती देने का काम कर रही हैं।
ताजा मामला इसी थाना क्षेत्र के एनएच 107 पर स्थित पहाड़पुर में शनिवार की रात घटी हैं। अज्ञात चोरों ने एक कपड़ा दुकान के विंडिलेटर तोड़ दुकान में प्रवेश कर सवा दो लाख के समान पर हाथ साफ कर दिया है।
पीड़ीत दुकानदार मो कलाम ने बताया कि चोर ने छत की भिंडिलेटर को तोड़कर दुकान में घुस गया। उसके बाद दुकान से नगद 32300 रुपए नगद एवं लगभग दो लाख का कपड़ा का चोरी कर लिया।दुकानदार ने बताया कि महंगी महंगी जो शूट, साड़ी, रेडीमेड सहित कई कपड़ा का गट्ठर रखा था, वो भी साथ ले गया। दुकानदार के द्वारा पुलिस को चोरी की जानकारी दिया।
पुलिस ने स्थल पर पहुच जांच पड़ताल किया एवं आगे के करवाई करने का भरोसा दिया। वही प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है जल्द चोर को हिरासत में ले लिया जायेगा।
Comments are closed.