सहरसा-हज जैसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी की वजह से क्षेत्र कम समय दे पा रहा हूं : सांसद केसर

75
AD POST

बांध के अंदर 15 नये पुल व सड़क की मिली है स्वीकृति
दो दिवसीय दौरे के बाद मिडिया से मुखातिब हो दी जानकारी
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट:-
सांसद सत्र व हज जैसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी की वजह से अपने संसदीय क्षेत्र में कम समय देने की वजह से जनता से क्षमा चाहता हूं,जनता ने जो क्षेत्र की विकास जिम्मेदारी दी है उसे हर संभव पुरा करने का काम दिन रात करता हूं।
उक्त बातें खगड़िया लोकसभा सांसद सह केन्द्रीय हज कमेटी के चैयरमैन चौधरी महबूब अली केसर ने अपने सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुये कहीं। अपने पैतृक निवास नगर पंचायत स्थित ड्योडी में उपस्थित मिडिया कर्मीयों के एक से एक सभी सवालों को सहजता से जबाब देते हुये सांसद ने कहा हज का समय हैं पौने दो लाख लोगों को हज के लिये यहां से विदेश भेजना होता है यह एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है इस काम में काफी समय देना पड़ता जिसकी वजह से क्षेत्र आने में समय लग जाता है जिसके लिये जनता नाखुश भी हो जाती है लेकिन जब आ जाता हूं तो सब ठीक हो जाता है क्योकि वो जानते है कि हमने जो जिम्मेदारी दी है उनका ही निर्वहन करने की वजह से कम समय दे पाते हैं।
दो दिनों तक बाढ़ पीड़ीतों से रू-ब-रू होने के बाद सांसद बोले यहा दो तरह का बाढ़ का पानी आता हैं एक तो जो तटबंध के अंदर है उन लोगो को बाढ़ का पानी परेशान करता है और दुसरा तटबंध के बाहर बर्षा व सिपेज के पानी। दोनो जगह अलग अलग समस्या बनती है। केन्द्र और बिहार में एक संयुक्त दलीय सरकार बन गई हैं अब बाढ़ पीड़ीतों को सहायता के साथ अनुदान में कोई परेशानी नही होगी।जल्द बाढ़ पीड़ीतों को सही मुआवजा मिलना शुरू हो जायेगा।
सहरसा-मानसी सड़क में रोड़ा बन रही तीन रेलवे पुल के सवाल पर सांसद ने कहा कि रेलवे एनओसी दे दिया है पिछली बार मुख्यमंत्री नितिश कुमार से इस विषय पर वार्ता हुई थी इस बार केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकड़ी ले मिल इस विषय पर बात कर कार्य शुरू करवाने की दिशा में पहल की जायेगी।वही एनएच 107 पर भी ध्यान दिला इस पर हो रहें बिलंब की ओर बात की जायेगी।
उन्होनें ने सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र में विकास की विभिन्न समस्याओं पर बात करते हुये कहा कि पूर्व कोशी तटबंध के अंदर 15 नये पुल की स्वीकृति के साथ विभिन्न सड़को की स्वीकृति प्रधानमंत्री सड़क योजना से करवाया हैं जल्द उन सभी कार्यो की शुरूआत की जायेगी। वही कोशी तटबंध के अंदर बिजली पहुंचाने का काम अंतिम चरणों में जल्द सभी गांवों को बिजली से रौशन कर दी जायेगी।
मधेपुरा सांसद पप्पु यादव से अपनी तुलना के पुछे गये सवाल पर सांसद केसर ने कहा कि पप्पु जी अनुभवी सांसद है साथ ही काफी मेहनती भी हैं सबका काम करने का अपना अपना तरिका होता है।किसी से किसी की तुलना नही की जा सकती हैं।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि बसी आलम, मो हस्सान, समाजसेवी अबु ओसामा, रविंद्र यादव, हसनैन मोहसिन , रामविलास भगत, मुरारी सिंह, इमरोज आलम, मेराज आलम,अशोक शर्मा,गुड्डू मुखिया,विमल भगत,अरूण यादव आदि मौजूद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More