

ब्रजेश भारती
सिमरी बख्तियारुपर,सहरसा, ।
इस प्रखंड के सिमरी पंचायत स्थित उतक्रमित मध्य विद्यालय सिमरी में सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर एक आम सभा आयोजित की गई। पंचायत की मुखिया पूनम देवी की अध्यक्षता में आयोजित इस आमसभा में सरकार के द्वारा आगामी आने वाले दिनो में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर लाभुको की सूची का अनुमोदन किया गया। हलांकि आमसभा में पहुचे लोगो ने अपनी अपनी समस्याओ एवं सुझाव रखा। पंचायत के मुखिया पूनम देवी ने बतायी कि कुल मिलाकर पंचायत को 1552 लाभुको की सूची है। इसी सूची का अनुमोदन किया गया। अब देखना है कि उक्त सूची में कितने लाभुक पूर्व में लाभ ले चुका है एवं कितने लाभुक है जिनका सूची में नाम नही है वावजूद वे गरीब है। वेसे लाभार्थी का चयन किया जायेगा। पंचायत सचिव ने उपस्थित ग्रामीणों को बताया की अब इदिरा आवास योजना का नाम अब प्रधानमंत्री आवास योजना हो गया है साथ ही लाभुकों को मिलने वाली राशि में भी इजाफा हो गया हैं साथ ही सरकार ने एपीएल बीपीएल सुची की बाद्धता को खत्म करते हुये वर्ष 2011 में किये गये सामाजिक ,आर्शिक एवं जाति आधारित जनगणना की सुची में सामिल सभी लोगों को इस योजना का लाभ प्रदान करेगी। आमसभा में प्रखंड उपप्रमुख रूणा देवी, सत्यानारायण यादव, इन्दिरा आवास सहायक मनोज कुमार, विष्णुदेंव पंडित, राजेन्द्र चैधरी, अधिवक्ता किशोरी प्रसाद केशरी,रोबिन यादव,डिम्पल यादव,प्रदीप चैधरी सहित कई वार्ड सदस्य एवं काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
फोटो- मध्य वि़द्यालय सिमरी में आयोजित आमसभा
Comments are closed.