चिड़ैया ओपी के कबीरा धाप बाजार के समीप मिला
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट-
गत दिनों बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के कनरिया ओपी के बेलवाड़ा पंचायत के रासमहल गांव के समीप से लूटे गये मोटर साईकिल को शुक्रवार सुबह पुलिस ने बरामद कर ली हैं।
सलखुआ थाना क्षेत्र के पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर कबीरा धाप के निकट गड्ढे से लावारिस अवस्था में बरामद कि गई ।वही इस संबंध में चिड़ैया ओपी अध्यक्ष राजीव लाल पंडित ने मोटर साईकिल मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि धाप के निकट से मोटर साईकिल बरामद कर ली गई है।
यहां बताते चले कि बेलवाड़ा पंचायत के रासमहल गांव के समीप तीन अज्ञात अपराधीयों ने हथियार के बल मोटरसाईकिल से घर लौट रहें एक व्यक्ति को रोक लूटपाट कर बाईक लूट ली। चानन पंचायत निवासी योगेंद्र महतो के पुत्र राजीव कुमार ने कनरिया ओपी में आवेदन देकर तीन अज्ञात बदमाशों पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई थी। दिये आवेदन में पीड़ीत राजीव कुमार ने कहा था कि गुरूवार की संध्या करीब सात बजे मैं हीरो मोटरसाईकिल से विहना सिमर टोका अपने रिश्तेदार से मिलकर अपने घर लौट रहा था तभी बेलवाड़ा रास महल के समीप तीन अज्ञात हथियार से लैश बदमाशों ने मेरा रास्ता रोक मोटर साईकिल की चाभी खींच ली और हथियार का भय दिखाकर जेब से दो हजार रूपया और बाईक लूट ली। इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई थी।
Prev Post
Comments are closed.