सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
अनुमंडल क्षेत्र के ऐतिहासिक इस्लामियां +2 उच्च विधालय के मैदान में 15 दिवसीय जिला स्तरीय मरहूम मोहम्मद मुस्लिम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में पहाड़पुर ने पुरैनी को पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया। वहीं फाइनल का पुरस्कार वितरण केन्द्रीय हज कमेटी के चैयरमैन सह खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने किया।
इससे पूर्व फाईनल मैच में पुरैनी वनाम पहाड़पुर बाजार के बीच खेला गया जिसमें पुरैनी ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने निर्णय लिया। पहाड़पुर की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खो कर कुल 215 रन का बड़ा लक्ष्य खड़ा किया। पहाड़पुर की ओर से मो. इश्तियाक आलम ने 23 गेंदों पर 72 रनों की नाबाद पारी खेली। इसमें 8 छक्के शामिल हैं। जवाब में पुरैनी की पूरी टीम 190 रनों पर सिमट गयी।
पुरस्कार वितरण समारोह में केन्द्रीय हज कमेटी के चेयरमैन सह सांसद नवाब चौधरी महबूब अली कैसर, लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश युवा महासचिव चौधरी युसूफ सलाउद्दीन ने खिलाड़ियों को शील्ड देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सांसद कैसर ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिये तभी खेल मजा आता है।उन्होनें कहा कि मरहूम मोहम्मद मुस्लिम साहेब एक सरकारी कर्मचारी के रहते हुए भी समाजहित के कार्य में सदैव जुड़े रहते थे। वह गरीब नि:सहाय के हमेशा आबाज उठाते रहे थे। सांसद ने मरहूम मोहम्मद मुस्लिम के पुत्र युवा नेता चांद मंजर इमाम को इसके लिए बधाई दी। मैन ऑफ द सीरिज पहाडपुर टीम के मो. तनवीर को कप के साथ नगद दो हजार रूपये का इनाम दिया गया। वहीं विजेता पहाडपुर की टीम को शील्ड के साथ बुक वल्ड सहरसा के द्वारा नगद 10 हजार रुपये तथा उप विजेता टीम को शील्ड के साथ रौज बैली विधालय की ओर से नगद पांच हजार रुपये का इनाम दिया गया।
मौके पर बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत,लोजपा के जिला अध्यक्ष आशुतोष झा, चिड़ैया ओपी के करीम खान, रोज वैली सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर राजीव कुमार, चंदन कुमार, भारती भवन के रंजन सिह, बिहार पब्लिकेशन के हरेन्द कुमार राय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। वही महेश प्रसाद सिह, महखड़ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो. फिरोज, केसीसी के मो. खुर्शीद खम्हौती पंचायत के पूर्व मुखिया पिक्कु यादव, अब्दुल कुदुस मौजूद थे।
मैच निर्णायक के रूप में जाकिर हुसैन एवं शमसुल होदा थे। उद्घोषक अब्दुस समद, मुन्ना मुख्तार एवं अब्दुल अहद थे। स्कोरर आकिब अयान एवं नजर आलम थे। इस दौरान टूर्नामेंट के अध्यक्ष मौलाना इश्तियाक अहमद, सचिव महबूब आलम समेत अन्य लोगों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
Comments are closed.