सहरसा-बैडी पुल से कोशी तटबंध जाने वाली सड़क का विधायक ने किया शिलान्यास,तटबंध के अन्दर सभी गांवों को मुख्यधारा से जोड़ा जायेगा- दिनेश


ब्रजेश भारती-
सिमरी बख्तियारपुर,सहरसा।
समाज में लोगों को मेलमिलाप से रहना चाहिये,समाज में भाई चारा बढ़ेगा तो क्षेत्र के विकास में चार चांद लगेगा।उक्त बाते स्थानिय विधायक दिनेश चन्द्र यादव ने वुधवार को प्रखंड के महम्मदपुर पंचायत स्थित बैडी गांव में सड़क शिलान्यास समारोह संबोधित करते हुये कही। उन्होने कहा कि आज बैडी पुल के समीप से बैडी गांव होते हुये बेलबाड़ा पूर्नवास के रास्ते पूर्वी कोशी तटबंध पर जाने वाली सड़क का शिलान्यास किया गया है यह सड़क इस क्षेत्र के लिये मील का पत्थर साबित होगा, 2 करोड़ 2 लाख 85 हजार कि लागत से कुल 1.912 किलोमीटर कि लम्बाई में बनाये जाने वाल इस सड़क के निमार्ण से बलवाहाट से सीधी तोड़ पर चपरांब चैक होते हुये बैडी पुल से होकर पूर्वी कोशी तटबंध पर जाया जा सकेगा। विधायक ने कहा कि 1980 से राजनैतिक कि शुरूआती दिनों में जब स्वं सिहेश्वर यादव एवं स्वं अयोघ्या यादव लोगों के साथ इस क्षेत्र में भ्रमण के दौराण आते थे तो नाव के सहारे एक गांव से दुसरे गांव जाना पड़ता था। अब वे दिन बीत गये हमने क्षेत्र में सड़क,पुल पुलिया का जाल बिछाने का काम किया जिसका परिणाम है कि आज गांवों में मैजिक,टैम्पू सबारी गाड़ी फर्राटे लगाती दौड़ रही हैं। मै क्षेत्र के विकास के लिये अपना फर्ज निभाते रहुंगा चाहे आपलोग अपना फर्ज चुनाव में निभाये या नही निभायें। इससे पूर्व पूर्व विधायक अरूण कुमार यादव ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि कोशी क्षेत्र का नाम देश दुनिया में रौशन करने का काम भाई दिनेश चन्द्र यादव ने किया है विकास के लिये हमेशा वे तत्पर रहते है जब मैं उनके आर्शिवाद से विधायक बना उस बक्त भी वे बोलते थे कुछ हो ना हो लेकिन क्षेत्र का विकास कि रफतार नही रूकना चाहिये विकास मेरी पहली प्राथमिकता हैं। सभा कि अध्यक्षता स्थानिय मुखिया रमेश यादव ने किया वही मंच संचालन जयशंकर सिह ने किया। सभा को जिप उपाध्यक्ष छत्री यादव,जदयू जिलाध्यक्ष धनिकलाल मुखिया,अंजूम हुसैन,रेवती रमण,डा बिन्दु कुमार निराला,जिप सदस्य धीरेन्द्र यादव सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया।
Comments are closed.