दुर्धटना ग्रस्त सवारों को बचाने में ट्रेक्टर पलटी,बाल बाल बचे ड्राईवर
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट:-
सलखुआ-सिमरी बख्तियारपुर सड़क मार्ग के मुबारखपुर पुल के समीप शनिवार को दो तेज रफ्तार बाईक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हलांकि दुर्धटना के समय पीछे से आ रहे ट्रेक्टर दोनो सबारों को बचाने में बीस फीट गड्डे में पलट गई,ट्रेक्टर चालक बाल-बाल बच गया। वही इस टक्कर में दोनो बाईक के सवार जख्मी हो गया जिसमें एक बाईक के दो की हालत गंभीर हैं इन दोनो को ईलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया जिसमें एक की स्थिती गंभीर बताई जा रही जिसे वेहतर ईलाज के लिये रेफर कर दिया गया है। वही दुसरे बाईक सवार दो धायलों का ईलाज निजी क्लिनीक में कि जा रही हैं।
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मोबारखपुर गांव निवासी साईद आलम व मो मुनीर आलम अपने घर से गैस सलेन्डर लेकर सलखुआ बाजार जा रहा था कि दुसरी दिशा से एक बाईक पर दो सवार आ रहा था दोनो के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई वही इसी बीच पीछे से आ रहे एक ट्रेक्टर चालक दोनो सबारों को बचाने के चक्कर में खुद बीस फीट गड्डे में पलट गई हलांकि ट्रेक्टर चालक बाल-बाल बच गया। हलांकि ग्रामीणों ने सभी लोगों को ईलाज के लिये अस्पताल भेज दिया।
वही इस संबंध सलखुआ थानाध्यक्ष तरूण कुमार तरूणेश ने बताया कि दुर्धटना की सुचना मिली हैं अभी घायलो का ईलाज किया जा रहा है। किसी तरफ से ब्यान आने के बाद कार्यवाही की जायेगी।
Comments are closed.