सहरसा-दिल्ली एमसीडी चुनाव जीत विजय भगत ने बढाया सिमरी बख्तियारपुर का मान

81
AD POST

सिमरी बख्तियारपूर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट:-
प्रखंड के महम्मदपुर पंचायत के एक छोटे से बस्ती भवदेवा के एक लाल विजय भगत ने दिल्ली नगर निगम चुनाव में भाजपा टिकट पर सफदरजंग सीट से जीत दर्ज कर सिमरी बख्तियारपूर सहित सहरसा जिला का नाम रौशन कर दिया।
जैसे ही उनकी जीत की जानकारी गांव वालों को लगी लोगों को बीच खुशी का ठिकाना नही रहा, गांव के लोग एक दुसरे से जीत की बधाई देते हुये उनके साथ बिताये पलों को साझा कर रहें थे। इस जीत की खुशी गांव वालों को लिये इसलिये बड़ी थी कि गत विधानसभा चुनाव वे भाजपा के टिकट पर चुनाव हार गयें थें।इस बार की जीत उस हार के गम को पाटने का काम किया।
भवदेवा गांव निवासी बेनीवाल भगत के पुत्र विजय भगत 1983 से दिल्ली के सफदरगंज इलाके के झुग्गी झोपड़ी मे रहकर समाज सेवा करने की शुरू से ही ललक ने इस मुकाम पर पहुचने का काम किया। उन्हें समाजसेवी के रूप में राष्ट्रपति आवार्ड भी मिल चुका है ।
वर्ष 2015 दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें बादली विधानसभा से प्रत्याशी बनाया था ले आप पार्टी की आंधी में आप प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने इन्हें लगभग 19 हजार वोट से हराया था। हलांकि विजय भगत को करीब 32 हजार मत प्राप्त हुआ इस बार के एमसीडी चुनाव में फिर भाजपा ने उनपे विश्वास रख एमसीडी चुनाव में प्रत्याशी बनाया और वे जीत दर्ज करने में कामयाब हो गयें।
इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के सुरेश शर्मा को लगभग दो हजार मतो से पराजित किया।विजय भगत को करीब छ: हजार आठ सो मत मिला वही सुरेश शर्मा को 48 सौ मत प्राप्त हुआ। इनके चुनाव में सबसे करीबी कार्यकर्ता भवदेवा निवासी समाजसेवी कैलाश यादव ने चुनाव मे जीतोड़ मेहनत किया । पंचायत के युवा समाजसेवी पिन्टु शर्मा ,चन्द्रदेव मुखिया सहित मुखिया रमेश यादव ने उन्हें जीत की बधाई दी है ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More