सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती ।
अनुमंडल के तीनों प्रखंडों में गुरूवार को कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 34 का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ व बनमा-इटहरी प्रखंड मुख्यालय में मतदान के केन्द्र बनाये गये थे। तीनों स्थानों पर सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक शांतिपूर्ण वोटिंग हुआ जिसमें माध्यमिक शिक्षक, उच्च माध्यमिक शिक्षक, पुस्तकालय अध्यक्ष, वित्त रहित, मदरसा स्थापना, अनुमति प्राप्त विद्यालय के शिक्षकों ने उत्साह पूर्वक मतदान किया। दिनभर मतदान के बीच उत्साह जैसा माहौल देखा गया।सिमरी बख्तियारपुर में 89 मतदाताओं में 79 वोटरों ने वोट डाला यहां 88. 76 प्रतिशत मतदान हुआ । सलखुआ में कुल 25 मतदाताओं में 23 वोटरों ने वोट डाला यहां 92 प्रतिशत मतदान हुआ वही बनमा-इटहरी में कुल 20 वोटरों में18 वोटरों ने वोट डाला यहां 90प्रतिशत मतदान होने की सुचना है।
पहली बार मतदान करने वाले शिक्षकों में काफी उत्साहित देखा गया। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड में पहली बार वोट डालने वाले शिक्षकों ने बताया की वोट गिरा बहुत अच्छा लगा।
इस अवसर पर परीक्षा सचिव मोहम्मद हारुन, संयुक्त सचिव अनिल कुमार, अनुमंडल पार्षद प्रभाकर कुमार, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक बालमुकुंद शाह मोहम्मद ताजुद्दीन सोनी लाल यादव, अमरेंद्र कुमार, विमलेन्दु कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, नेहा रानी,भगलू साहू, मदन मोहन चौधरी, छोटे लाल पासवान, इंदानन्द ठाकुर, अफरोज परवाना, विद्या वरण सिंह, जनार्दन राय, राजकिशोर यादव, प्रमोद कुमार राजेश सिंह इत्यादि ने वोट गिराए।
Comments are closed.