मुख्य बाजार के मालगोदाम रोड में हुई चोरी की घटना
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
नगर पंचायत क्षेत्र के मालगोदाम रोड में वुधवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने एक मोबाईल दुकान में पीछे का दिवाल तोड़ लाखों रूपये मुल्य के समानों पर हाथ साफ कर दिया।
इस संबंध में पीड़ीत दुकानदार कमर फारूक ने बख्तियारपुर थाना में लिखित आवेदन देकर समान बरामदगी सहित चोर की गिरफ्तार की गुहार लगाई है। दिये गये आवेदन में स्वीटी टेलीकॉम के मालिक ने कहा है कि अन्य दिनों की भांति वुधवार की देर दुकान बंद कर घर चला गया।सुबह में आसपास के लोगो ने फोन कर दुकान का पीछे का दिवाल टुटा होने की सुचना दिया।दुकान पहुंचने पर दुकान का सभी समान इधर उधर विखरा पड़ा देखा। समान का मिलान करने पर चोरों ने दुकान से एक सेट कम्प्युटर,प्रिन्टर,लेमिनेशन मशीन,सोनी का कैमरा,एक बेट्री,तीन पेटी सरसों तेल,पच्चीस पीस एलईडी बल्ब,तार,कोटेज सहित गल्ला में रखा नगदी पांच हजार रूपये चोरी कर लिया।
घटना के संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत से पुछे जाने पर बताया कि दिये गये आवेदन के आलोक में मामले की जांच की जा रही हैं।जल्द मामले का उद्भेदन कर ली जायेगी।
Comments are closed.