सरायकेला। ईचागढ़ थाना अंतर्गत रेहराडीह में जंगली हाथियों ने तांडव मचाया और दर्जन घर को तोड़ फोड़ दिया ,वैसे हाथी ने एक बच्ची को कुचल दिया ,उधर घायल अवस्था में बच्ची को इलाज़ के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है ,वैसे बच्ची बेबी कुमारी का उम्र दस वर्ष है ,उधर इस घटना के बाद रेहराडीह गाँव के लोग काफी डरे सहमे हुए है ,वही वन विभाग के अधिकारियो ने घटना स्थल का जायजा लिया और घायल को देखने एमजीएम अस्पताल पहुंचे।

