सरायकेला।
श्री-श्री शिरडी साईं परोपकार परिवार की ओर से गम्हरिया स्थित जनता उच्च विद्यालय परिसर में साई सत्संग महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रातःकाल में सर्वप्रथम पूजा-पाठ कर साई बाबा की पालकी यात्रा निकाली गई जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालू शामिल हुए। तत्पश्चात् सत्संग व साई बाबा पर आधारित भक्तिमूलक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जमशेदपुर के राज कुमार एण्ड कंपनी टीम के कलाकारों को आमंत्रित किया गया था। इस दौरान कलाकार राज कुमार, अरुण थापा, जितेश, सलोनी, रुबी व बिट्टू ने अपने अपने भजनों से श्रोताओं को खुब झुमाया। इस मौके पर अतिथि के रुप में नप अध्यक्ष राधा सांडिल तथा पूर्व सांसद कृष्णा मार्डी उपस्थित थे। कार्यक्रम के आयोजन में समिति के अध्यक्ष प्रमोद सिंह, बाबु मिश्रा, प्रकाश कुमार राजू, विपेन्द्र कुमार, काशीनाथ कुम्भकार, धनन्जय सिंह समेत सभी साई भक्तों का योगदान रहा।
Comments are closed.