सरायकेला(चाण्डिल) इन्वलमेंट प्रोटक्शन फोरम के संचालक टीम को आज लुपुंगडीह खड़ीयाबस्ती का दौरा किया । सवर के जनजीवन से रूबरूह हुये और बच्चों को कॉपी, पैंसिल एवं बुर्जुगों को खाद्य समाग्री व कम्बल बांटा । क्षेत्र में निवास कर रहे सबर 21 शवीं शद्दी के वाद भी इनके जनजीवन में कोई सुधार नही हो सका । राजकुमारी देवी ने कही की सरकार की दावे यहां लुपुंगडीह में फेल दिखरही । आज भी तन पर कपड़े और पेट में दो जुन का चावल को सरकार विकास मान रही है । राजकुमारी देवी ने बतायी की इन्वलमेंट प्रोटक्शन फोरम जल्द ही स्वरोजगार के दिशा में कार्य करेगी। सभी सवर को स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास करेंगी । स्थानी रूप् से कार्य कर रही मनोज कुमार सिंह व फकरू अन्सारी एवं फोरम के सदस्य संतोष साहु उदय प्रताप यादब, सुबोध शरण क्रिस उपस्थित थे ।
Comments are closed.