
गम्हरिया
—–
सरकारी विद्यालयों की ओर से कल्याण विभाग में छात्रों की सूची अभतक नहीं भेजे जाने से कठिनाईयाँ उत्पन्न हो रही है। प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि करीब 26 हजार बच्चों में अभी तक मात्र 12 हजार की सूची ही भेजी गई है। उन्होंने बताया कि 20 जुलाई तक जिले में सूची जमा करने का निर्देश प्राप्त है, किन्तु 14 हजार बच्चों की सूची कई विद्यालयों द्वारा नहीं भेजी गई है। उन्होंने बताया कि साईकिल सूची में भी लापरवाही बरती जा रही है। क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी संगीता सहाय ने बताया कि प्रधानाध्यापकों की ओर से अभी तक सूची नहीं भेजना एक गंभीर मामला है। इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा। सूची के साथ बैक खाता एवं आधार कार्ड संख्या भी बीआरसी में 24 घंटे के भीतर जमा करने एवं सामान्य जाति के छात्र-छात्राओं के लिए साईकिल की सूची 25 जुलाई तक भेजने का निर्देश दिया गया है। रसोईयों को भी खाता संख्या एवं आधार कार्ड संख्या भी जमा करने का निर्देश दिया गया है।
Comments are closed.