सरायकेला-खरसवॉ।
5 वी अनुसूची अधिनियम के तहत् ग्राम सभा नियमों का अनुपालन के लिए ग्राम सभा को सशक्त करने के लिए गांव जनराज्य लोक समिति चांडिल अनुमंडल में जगरूकता अभियान गांव-गांव चलायेगी । उक्त बाते कोल्हान के संयोजक कर्मू मार्डी ने आयोजित बैठक में बताया । श्री मार्डी ने बताया की 2 अक्टुबर से चांडिल डाक बंगला से आसनबनी में 24 दिसम्बर पेसा दिवस आम सभा आयोजित कर सम्पन्न होगी । इस कार्यक्रम में मूलत् 5 वी अनुसूची अधिनियम के तहत् ग्राम सभा के नियमों का अनुमालन कर ग्राम प्रधान एवं अनूसुचीत क्षेत्र में ग्राम सभा को सशक्त कर सरकार के द्वारा जबरन डालेगे नियमों को तोड़ते हुये ग्राम सभा को बचाना है ।श्री मार्डी ने वताया की इसकी जानकारी देने के लिए झारखंड सरकार के कमिशनर सलाहकार बलराम जी मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगें । काल्होन संयोजक सुकलाल पहाड़िया ने वताया की आज भी ग्राम सभा के महत्वों के विषय में लोगों को जानकारी पूर्ण रूप से नही होने जिस कारण भूमाफिया आदिवासीयों के जमीन पर बुरी नजर गढ़ा रखा है । पराम्परिगत ग्राम सभा में आदिवासीयों के जमीन पर गैर आदिवासी नही खरीद सकता है । इस मौके पर कुसुम कमल सिह, छुटु राम सिंह, लखन गोप, करमू सिंह, युधिष्ठर सिंह, काली पद सिंह ग्राम प्रधान रामगढ़ उपस्थित थे ।
Comments are closed.