सरायकेला।
राजनगर थाना क्षेत्र के शोभापुर मे बच्चा चोरी के संदेह मे चार लोगो के हत्या के मामले पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार किया है। इस मामले मे अभी तक 13 लोगो की गिरफ्तारी हो चुकी है और इसमे एक आरोपी ने आत्मसमर्पण किया।
इस सबंध मे डी एस पी (मुख्यालय) दीपक कुमार ने बताया कि शोभापुर मामले मे पुलिस ने और दो लोग लक्ष्मीकांत रजक उर्फ़ भूटान रजक तथा कान्हू ज्योतिषी उर्फ़ छोटा कान्हू गिरफ्तार किया गया है। उन्होने कहा कि भूटान राजनगर के दांदू तथा कान्हू कमालपुर गांव का रहने वाला है। उन्होने कहा कि इस प्रकार अब तक 13 लोगो को गिरफ्तार किया जा चुका है और एक ने आत्मसर्मपण किया है।अभी और सात लोगो की गिरफ्तारी बाकी है उन सबो के लिए कोर्ट से वारंट लिया जा चुका है।और उनके घरो मे कुर्की जब्ती जल्द किया जाएगा। उन्होने कहा कि राजनगर के शोभापुर मामले में अब तक 21 लोगो को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। जिसमें 14 लोगो की गिरफ्तारी अभी तक हो चुकी है।
गौरतलब है कि 18 मई को सरायकेला के राजनगर के शोभापुर में बच्चा चोर के संदेह में ग्रामीणो के द्वारा चार लोगो की पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी।
