
गम्हरिया

—–
डिबा किशुन मेमोरियल क्लब कान्ड्रा के तत्वावधान में आदिवासी ड्रामा का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन खरसांवा के विधायक दशरथ गगराई द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष कृष्णा बास्के, राम हाँसदा, बंगाल बास्के, राजेश भगत, इन्द्रो मुर्मू, रामदास टुडू, अविनाश सोरेन, मुखिया सुकमती मार्डी, भंुडा बेसरा समेत सभी सदस्य उपस्थित थे।