सुदेश कुमार
चांडिल। स्थानीय मुल भूत जन समस्याओ का समाधान के लिए गुरुवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला सचिव सुकराम हेम्ब्रम के नेतृत्व में चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी भगीरथ प्रसाद को पांच सुत्री मांग पत्र सौपा गया. झामुमो की मांग पर एसडीओ श्री प्रसाद ने विभागीय अधिकारी से बात कर एक सप्ताह के अंदर लैंम्पस में खाद उपल्बध कराने की आश्वासन दिया. मांग पत्र सौंपने के बाद झामुमो जिला सचिव सुकराम हेम्ब्रम ने कहा कि चांडिल से कान्ड्रा जाने बाली मानीकुई सुवर्णरेखा नदी में जो पुल निर्माण कार्य काफी धीमा गती से किया जा रहा है. पुल निर्माण की कार्य में तेजी लाकर अबिलंब प्रगति में लाया जाय. ताकि चांडिल अनुमंडल के लोगो को जिला जाने के लिए किसी भी तरह का परेशानी ना हो. जनता कि समस्याओ को देखते हुए मानीकुई डाईवर्सन पुल में जो 144 धारा लागु किया गया है, उसको अबिलंभ हटाया जाय. उन्होने कहा कि बरसात के मौसम में कई प्रकार की बिमारीयां उत्पन होती है. जिसको देखते हुए प्रशासन हर एक गांव में केम्प लगाया जाय, इसके साथ ही ग्रामीणों को फोंगल, इनफेक्शन, फुटपॉयजिंग, वायरल बुखार, डायरिया, मलेरिया आदि बिमारीयों के बारे में ग्रामीणां को जागरुक किया जाय. बीज एंव रसायनिक खाद लैंम्पस के माध्सम से किसानो को उचित मुल्य पर किसानो को खाद उपल्बध कराया जाय. इस अबसर पर गुरुचरण किस्कू, चारु किस्कू, महेन्द्र कुमार महतो, पप्पु बर्मा, अनिल सिन्हा, कृष्णा किशोर महतो, पैयराग महतो आदि उपस्थित थे.
Comments are closed.