कामगारों को न्यूनतम 21,784 रुपये व अधिकतम 41,626 रुपये मिलेगा बोनस
गम्हरिया।
औद्योगिक क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी रामकृष्णा फोर्जिंग्स लिमिटेड, प्लांट एक में मंगलवार को बोनस मुद्ये पर प्रबंधन तथा रामकृष्णा फोर्जिंग्स श्रमिक संघ के सदस्यों के बीच बैठक आयोजित की गई। सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई बैठक में सभी कामगारों को इस वर्ष 20 प्रतिशत बोनस देने पर सहमति बनी। दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते के तहत कंपनी के कर्मचारियों को न्यूनतम 21,784 रुपये तथा अधिकतम 41,626 रुपये बोनस के तौर पर मिलेगा। बताया गया है कि कर्मचारियों को उनके बोनस की राशि सप्ताह अन्त तक उनके खाते में भेज दी जाएगी। समझौते पर प्रबंधन की ओर से एचआर उपाध्यक्ष एसपी सेनापति, प्लांट एक हेड बालाजी, एचआर प्रबंधक मनोहर पाण्डेय व रिन्टू मुखर्जी ने हस्ताक्षर किया जबकि यूनियन की ओर से अध्यक्ष जय नारायण शर्मा, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र साव, महासचिव डीएन सिंह, मैनेजर यादव, एसके बोस तथा संजय प्रसाद आदि ने हस्ताक्षर किया।
Comments are closed.