अरूण कुमार
सरायकेला।
तिरूलडीह थाना क्षेत्र के सपादा गाँव से एक महिला सहित तीन आदमी को गीरफ्तार कर जेल भेज दीया गया । थाना प्रभारी श्री होनहागा ने बताया की शनिवार को मीरा प्रामाणिक 50 वर्ष(मा) राजेश कुमार प्रामाणिक 22 वर्ष एवं राजकुमार प्रामाणिक 25 दोनो बेटा द्वारा प्राथमीक विधालय सपादा को कब्जा कर लिया गया था । मना करने पर ग्रामीणो के साथ मार पीट व जातिसुचक गाली ग्लोज किया गया था । वादी पाणो सिंह मुंडा के लिखित बयान पर मामला दर्ज कर रविवार को सरायकेला जेल भेज दीया गया ।
Comments are closed.