गम्हरिया।
प्रखंड के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत हथियाडीह बस्ती से जिला प्रशासन व आयडा द्वारा भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान आयडा की लगभग पचास एकड़ जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराया गया। इस दौरान गम्हरिया, आदित्यपुर, कान्ड्रा व आरआईटी थाना पुलिस समेत काफी संख्या में पुरुष व महिला पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। इसके अलावा जिले के तमाम आलाधिकारी और आयडा के प्रतिनिधि मौजूद रहे। विदित है कि मोमेंटम झारखंड के दूसरे चरण में आयडा को सरकार द्वारा उद्यमियों को जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। वहीं विभिन्न क्षेत्रों में आयडा की सैकड़ों एकड़ जमीन पर वर्षों से स्थानीय लोग अतिक्रमण कर रह रहे हैं। कई बार आयडा तथा जिला प्रशासन की ओर से जमीन खाली कराने का प्रयास किया गया था, किन्तु अतिक्रमित भूखंड को अतिक्रमण मुक्त करा पाने में विफल रही थी। सरकार के सख्त निर्देश के बाद सरायकेला जिला एवं पुलिस प्रशासन ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हथियाडीह बस्ती में अतिक्रमित जमीन को खाली कराकर उक्त भूमि पर आयडा को पोजीशन दिलाया। इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा हल्का विरोध का प्रयास किया गया किन्तु सुरक्षाबलों की सख्ती के आगे विरोध करनेवालों की एक न चली. और देखते ही देखते जिला प्रशासन की ओर से 50 एकड़ भूखंड को अतिक्रमणमुक्त करा दिया गया।
Comments are closed.