-भगवान जगन्नाथ की उल्टा रथ यात्रा में उमड़ा श्रद्धालूओ का सैलाव
गम्हरिया
—–
गम्हरिया, कांड्रा तथा आस पास के क्षेत्र में उल्टा रथ (घुरती रथ यात्रा) यात्रा धूमधाम व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। भगवान जगन्नाथ नौ दिनों तक मौसीबाड़ी में रहने के बाद सोमवार को रथ पर सवार होकर अपने भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ अपना घर लौटे। रथ यात्रा में श्रद्धालूओं का सैलाव़ उमड़ पड़ा। इससे पूर्व मंदिर से भव्य रथ पर प्रभु को भाई बलराम तथा बहन सुभद्रा के साथ सवार कर पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इसके बाद भजन कीर्तन के साथ रथ यात्रा निकाली गई। इस दौरान श्रद्धालूओं के बीच रथ खींचने की होड़ लग गईं थी। इस मौके पर मुख्य रुप से भाजपा नेता गणेश महाली समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इसके आयोजन में गोपाल चैधरी, महेन्द्र चैधरी, महादेव महतो, पुष्कर कारूवा, श्यामा पंडा, मंजू महतो, अपंग मुखी, रामजी महतो, कृष्एाा गोराई समेत सभी ग्रामवासियों का योगदान रहा।
Comments are closed.