अरुण
चाण्डिल ।
ईचागढ– प्रखंड क्षेत्र मे 1467 प्रधानमंत्री आवास एवं करीब 14 हजार शौचालय बालु की किल्लत के चलते अधर मे लटका हूआ है । ईचागढ के नारो गाँव के अनादि गोराँई , शोभा गोराँई एवं मुकेश कैवर्त ने बताया की पीएम आवास का कार्य लीनटन तक बनकर लटक गया है । बालु नही मिलने के चलते काम नही हो पा रहा । प्रखंड अधिकारी बार बार पूरा करने का निर्देश दे रहा है । ट्रेक्टर वाले प्रशासन के डर से बालु नही दे रहा है । कैसे बनाएँ आवास । मुखीया संघ के अध्यक्ष रामेश्वर उराँव, मुखीया पंचानन पातर एवं मुखीया भास्कर उराँव ने बताया की शौचालय एवं पीएम आवास पर मुखीआओ को पदाधिकारी द्वारा भारी दवाव दीया जा रहा है । एक तरफ दवाव दूसरी ओर प्रशासन द्वारा बालु पर रोक लगाया जा रहा है । कैसे योजना पूर्ण होगा । बेगैर बालु का पक्का काम कैसे होगा सरकार को तय करना चाहीए उसके बाद ही मुखीया पर आरोप लगे । ईस संवंध मे बीडीओ सोमा उराँव ने बताया की प्रखंड क्षेत्र मे 1467 पीएम आवास एवं 14 हजार करीब शौचालय बनना है । समय पर कार्य पूर्ण करने का निर्देश सभी लाभूको को दीया गया है ।
Comments are closed.