

गम्हरिया
—–
नगर पर्षद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हो रहे फाॅर्म वितरण में लोगों की भीड़ जमा हो रही है। प्रत्येक वार्ड में पार्षदों द्वारा लाभुकों को निःशुल्क फाॅर्म दिया जा रहा है। वार्ड पाँच में सीटी प्रबंधक जीतेन्द्र कुमार की देखरेख में करीब दो सौ फाॅर्म वितरण किया गया। साथ ही लगभग एक सौ भरे हुए फाॅर्म जमा लिए गए। उन्होंने बताया कि पूर्ण रुप से भरे हुए फाॅर्म को जमा करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई निर्धारित की गई है। इस मौके पर पार्षद धनन्जय गुप्ता, विभागीय सहायक अभियंता कौशलेस सिंह, कनीय अभियंता डेविड उड़ीया आदि उपस्थित थे। इसी प्रकार अन्य वाडो्रं में भी फाॅर्म वितरण किया गया।
Comments are closed.