गम्हरिया
—–
प्रदर्शन के दौरान सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट और चेन छिनतई का आरोप भाजपा कार्यकर्ताओं पर आरकेएफएल प्रबंधन द्वारा लगाया गया है। कंपनी के चेयरमैन महाबीर प्रसाद जालान ने सोमवार को इस घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन की आड़ में उपद्रव मचाया गया है। सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट एवं कंपनी को बंद करने की धमकी से कर्मचारियों में भय का माहौल कायम हो गया है। जालान ने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन अगर सुरक्षा प्रदान नहीं करेगी तो कंपनी को बंद करने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं बचेगा। इस संदर्भ में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक से भी कार्रवाई की मांग की गई है। इस मौके पर कंपनी के उपाध्यक्ष एसपी सेेनापति, सुरक्षा अधिकारी बीडी सिंह समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.