सरायकेला।ईचागढ थाना क्षेत्र के नदीसाई पंचायत के दर्जनों महिला समितियों ने रविवार को नशा के खीलाफ मोर्चा खोलते हूए दारूदा, नीमडीह , आदि गाँवों मे जुलुस के सक्ल मे नारे लगाते हूए शराब व नशा के खीलाफ घुम घुम कर बिरोध प्रदर्शन किया । महिलाओं ने कहा की नशापान जहर पान है । नशा से समाज खोखला हो रहा है । पंसस अनील कुमार सिंह एवं उपमुखीया बिजय कृष्ण महतो ने कहा की हम गाँव मे शराब बेचने नही देंगे सभी फसादों का जङ शराब है । बेचने वालों का सुचना थाना को दीया जाएगा । मौके पर सुरज मंडल महिला समिति, माँ लक्ष्मी आजिविका सखी मंडल, इन्दिरिया विकास महिला समिति सहित आठ महिला समिति लीलमनी देवी, सरिता, सुमीत्रा देवी सहित सैकङो महिला पुरूषो ने भाग लिया ।
Comments are closed.