सरायकेला।
ईचागढ प्रखंड क्षेत्र के मिलन चौक से रांगामाटी सङक पर सैकङो अबैध बालु का ढुलाई जोरों पर जारी है । खनन बिभाग द्वारा दो महीने से बालु उत्खनन पर रोक लगाया गया है । ईचागढ व तिरूलडीह थाना क्षेत्र के तीनो बैध बालु घाटों पर दो महीने से उत्खनन बंद है । मगर शीमावर्ती सोनाहातु थाना क्षेत्र के काँची नदी से रात दिन लगातार सैकङो हाइवा व डम्फर द्वारा ईचागढ के मिलनचौक होते हूए राँगामाटी एन एच 33से होकर जमशेदपूर जा रही है ।
ईचागढ क्षेत्र में बन रहे प्रधानमंत्री आवास, शौचालय , सङक आदि विकास कार्य बालु के भाव में अधर पर लटक रहा है । बैध बालु घाटों को छोङकर टीकर , आमङा आदि घाटों से भी धङल्ले से अबैध बालु का उठाव हो रहा है एवं जमशदपूर , राँची आदि शहरों मे उँचे दामो मे बालु बीक रहा है । पुलिस प्रशाषन को खनन बिभाग के अबैध धंधों में धर पकढ पर रोक लगने के बाद से खनन बिभाग का जाँच टीम सो गया है या तो खनन बिभाग के जानकारी पर ही अबैध बालु का धंधा फलफूल रहा है । बालु कारोवारीयों का उँचे पहूँच का पता तब चलता है की ओवर लोड के साथ ही बेगैर तीरपाल ढके बेधङक बेखौब होकर हाइवा, डम्फर मे लदे बालु ले जा रहे है। न ओवर लोड का डर न ही प्रदुशन का भय । लगता है बिभाग के सह पर ही सैकङो बालु गाङी नियम कानुन को ताक पर रखकर चलाया जा रह है ।
Comments are closed.