
गम्हरिया
—–
टायो संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा सोमवार को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक से मिलकर आठ सूत्री ज्ञापन सौंपकर कंपनी प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की गई है। जिला प्रशासन को सौंपे गए ज्ञापन में प्रबंधन पर शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना का आरोप भी लगाया गया है। ज्ञापन में बताया गया है कि यूनियन एवं प्रबंधन की मिली भगत से कंपनी को रूग्न घोषित कर बायफर में ले जाकर कर्मचारियों के साथ अन्याय किया गया है। ज्ञापन में वेतन मद से यूनियन की चंदा कटौती को बंद करने का आग्रह के बावजूद जून माह के वेतन से राशि की कटौती करने, टीएमएच में मेडिकल सुविधा के लिए आॅथराइजेशन पत्र निर्गत नहीं करने, निर्धारित अवधि तक वीएसएस का आवेदन संतोषप्रद नहीं होने पर कर्मचारियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने आदि का आरोप लगाया गया है।
Comments are closed.