खेल खेल मे बच्चे की गई जान


सरायकेला।
सरायकेला जिले के घातकी डीह गांव मे झुला झुलने के दौरान गले मे रस्सी फंस जाने के काऱण मौत हो गई । जिला पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमशेदपुर एम जी एम अस्पताल भेज दिया है।
इस सदर्भ मे लड़के के चाचा जवाहार महाली ने कहा कि उसका भतीजा रितीक महाली स्कूल से घर आया । घर के आंगन मे बने वह झुला झुलने लगा। इस दौरान झुला गोल घुम गया और झूला की रस्सी उसके गले मे फंस गई। इस दौरान वह बेहोश हो गया । बेहोश हुए बच्चे पर नजर पड़ोसी पर पड़ी। स्थानिय लोगो के प्रयास से उसे टाटा मुख्य अस्पताल मे भर्ती कराया। जहां डाक्टरो उस बच्चे को मृत घोषित कर दिया।