सरायकेला-खरसवॉ।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण प्रकल्प योजना के तहत् स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ जिला सरायकेला- खरसवॉ के पर्यटन स्थल चाण्डिल डैम से किया गया । यह कार्यक्रम 15 सितम्बर से गांधी जयन्ती 2 अक्टुवर तक स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा । उपायुक्त छवि रंजन एवं एसपी चंदन कुमार की अध्यक्षता में किया गया । उक्त कार्यक्रम में जिला के नगर निगम आदित्यपुर, सभी जिला सरायकेला खरसवॉ के पदाधिकारी एवं कर्मचारी सफाई अभियान मे उपस्थित थे । चाण्डिल के पर्यटक स्थल की सफाई किया गया । पर्यटन स्थल में प्लास्टीक के पानी बोतल, चीप्स् के पैकेट,पोलोथिन, शराब के बोतल आदि कई आपति जनक पदार्थ क्षेत्र में विखरा पड़ा था । जिसे पदाधिकारीयों द्वारा सफाई कर ट्रेक्टर से क्षेत्र से वहार फैका गया । स्वच्छता विभाग द्वारा शौचालय का रिवन काटकर उद्घाटन किया गया । उपायुक्त एसपी द्वारा आसपास के दुकानदारों को हिदायत एवं जागरूक के लिए अनोपयोगी समान को डस्टबिन में डालने एवं प्लास्टीक के बोतल को कैसे रखना चाहिये दुकान दारों को बताया गया । कार्यक्रम के दौरान सभी पदाधिकारी आपने कार्य क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति जागरूक रहेगे की शपथ ग्रहण किये ।
Next Post
Comments are closed.