गम्हरिया।
एक कदम स्वच्छता की ओर बढ़ाते हुए जन सेवा समिति ने आज काण्ड्रा में पुराना पोस्ट आॅफिस रोड पर झाडू मारा और आम जनों को गंदगी एवं कूड़ा से निजात दिलाया. इसके साथ ही रोड में कचड़ा फेकनें वाले दुकानदारों से सम्पर्क करते हुए जन सेवा समिति के सदस्यों ने उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और सार्वजनिक जगहों में कचड़ा नहीं फैलाने की अपील की.
सार्वजनिक जगहों में गंदगी फैलाने वालों पर प्रशासनिक दबाव बनाने के लिए समिति ने काण्ड्रा थाना में मौखिक शिकायत करते हुए स्वच्छता अभियान में पुलिस से सहयोग का आग्रह किया.
आज के अभियान में समिति के रविलाल कालिन्दी, रवि मंडल, गोपाल कालिन्दी, धर्मेन्द्र कुमार, संतोष मुखी, विजय रजक, तपन दास, वरुण दास, आशीष गोराई, साधन दास, अतुल शुक्ला, लालटु गोप, आर के राय, भतृहरि जी (शिक्षक), डाॅ योगेन्द्र कुमार सहित कुल 32 सदस्य शामिल थे.
Comments are closed.