
चांडिल। चांडिल बजार के एनएच 32 किनारे में लाईट लगाने के लेकर गुरुवार को चांडिल थाना प्रभारी आदिकांत महतो व चांडिल बजार सुरक्षा समिति के सदस्यो ने चौक बजार स्थित परमांनद पसारी के कपड़ा दुकान में बैठक किया गया. बैठक में चांडिल बजार के बिजली पोल में एलईटी लाईट लगाने व पूराने लाईट की मरम्मती कराने का चर्चा किया गया. बैठक के बाद बिजली विभाग के जेई के साथ लाईट लगाने पर बिचार बिमर्श किया गया. इस दौराना थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने बताया कि बहुत जल्द चांडिल बजार में लाईट व सीसीटीवी केमरा लगाया जायेगा. चांडिल बाजार के रेलवे फाटक के दोनों तरफ से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. बहुत जल्द उक्त जगह से अतिक्रमण हटाया जायेगा. इस अबसर पर शांति समिति के उपाध्यक्ष सदाउल हक, सचिव शिबु चर्ट्जी, सह सचिव भास्कर मिश्रा, परमानंद पसारी, दीपक बर्मा, गणेश बर्मा आदि उपस्थित थे.