सरायकेला-गैस सिलिंडर से भरा एलपी ट्रक पलटी , चालक की मौत

97
AD POST

अरूण कुमार,

AD POST

सरायकेला।
ईचागढ- थाना क्षेत्र के चौका पातकुम सङक पर पातकुम दालग्राम कलभेट के समीप मोङ पर गुरूवार रात करीब 9-30 बजे एक इंडीयन गैस सिलिंडर से भरा एलपी ट्रक अनीयंत्रीत होकर पलट गयी । ग्रामीणो ने बताया की जमशेदपूर की ओर से ईचागढ की ओर आ रही गैस लदा ट्रक सं0 Jho 5 g 5260 अनीयंत्रीत होकर मोङ पर पलट गयी । ट्रक के अंदर ही चालक की मौत हो गयी । थाना प्रभारी राउतु होनहागा ने बताया की चालक ट्रक के अंदर फँसा हूआ है । निकालने के बाद ही पता चलेगा ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More