गम्हरिया
गम्हरिया निवासी अभिषेक अग्रवाल ने यूपीएसी द्वारा आयोजित इन्जीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा-2017 में 129वाँ रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है। अभिषेक के पिता कमल अग्रवाल क्षेत्र के प्रसिद्ध दवा व्यवसायी तथा माता कविता अग्रवाल गृहिणी है। बचपन से ही अभिषेक को इंजीनियािंग बनने की तमन्न थी। वर्तमान में वह भाभा एटाॅमिक रिसर्च सेंटर, मुंबई में साईन्टिफीक अधिकारी के पद पर कार्यरत है। उसने एनआईटी जालंधर से बी0टेक की परीक्षा पास की थी। उसकी बहन भी रायपुर मेडिकल काॅलेज में द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत है। पुत्र की इस सफलता पर माता-पिता काफी खुश हें तथा उसे बधाई देने वालों का तांता लगा है।
Comments are closed.